DK News

Loksabha Election 2024: बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, जानिए कौन कितने सीटों पर लड़ेगा चुनाव?

IMG 20240313 181612IMG 20240313 181612

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में NDA में जारी तकरार अब खत्म होता दिख रहा है। आज एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इन दोनों के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। ख़बर के मुताबिक चिराग को 5 सीट देने का फैसला किया गया है। वहीं उनके चाचा को एक भी सीट नहीं मिलेगी।नड्डा और चिराग पासवान के बीच बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है।उचित समय पर ऐलान करेंगे।बता दे कि, बिहार में चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच हाजीपुर सीट को लेकर तकरार जारी थी। इस वजह से सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा था।

गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं।NDA के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ।लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं।”

NDA के बीच सीटों का बंटवारा तय

चिराग पासवान से बातचीत के बाद बिहार में अब NDA के बीच लगभग सीटों का बंटवारा तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह को 1 सीट और पशुपति पारस को समस्तीपुर की 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 5 सीटें देने पर सहमति बनी है। वहीं उनके चाचा के बेटे प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाया जायेगा।इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।बता दें कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई, इसमें चिराग़ पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की। इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाक़ात की थीं।

Exit mobile version