DK News

Loksabha Election 2024: ‘ये अंतिम बार चुनाव होगा…’, सूरत प्रकरण पर संजय सिंह का तंज, जानिए क्या है पूरा मामला?

IMG 20240423 133343IMG 20240423 133343

Surat BJP Candidate: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार के निर्विरोध जीतने के प्रकरण पर प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर आरोप लगाए हैं।”सूरत तो झांकी है। पूरा देश बाकी है। अगर बीजेपी जीत गई तो संविधान को बदल देगी। दलितों पिछड़ों के आरक्षण को बीजेपी खत्म कर देगी। ये अंतिम चुनाव होगा तब। बता दें कि कल सूरत में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए थे।


राहुल गांधी ने साधा निशाना
तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है! जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं – यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।


जानिए क्या है मामला
बीजेपी उम्मीदवार के सामने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। क्योंकि उनके खुद के प्रस्तावक लोगों ने दावा कर दिया कि उनके नामांकन में जो हस्ताक्षर हैं वह हमारे नहीं हैं।कांग्रेस उम्मीदवार के कवरिंग कैंडिडेट का भी पर्चा रिजेक्ट हो गया ( कवरिंग कैंडिडेट इसलिए पर्चा भरता है ताकि अगर मुख्य उम्मीदवार के नामांकन में कोई दिक्कत हो तो यह उम्मीदवार कैंडिडेट बन जाएगा)।इसके बाद BSP समेत 8 Independent और उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। जिसके बाद मुकेश दलाल को विजय का प्रमाणपत्र सौंप गया।

Exit mobile version