DK News India

Loksabha Election: ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरी’, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का वादा

IMG 20240307 202503 jpgIMG 20240307 202503 jpg

Rahul Gandhi Garanti: लोकसभा चुनाव का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। सभी दलों ने लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं भी शुरू कर दी है। आज कांग्रेस पार्टी ने भी लोगों को लुभाने के लिए कई वादा की है। कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि अगर वो सरकार में आएगी तो 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा भी पार्टी ने कई घोषणा की है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए अपनी गारंटी की जानकारी दी है।

जानिए कांग्रेस ने क्या क्या गारंटी दी
देश के युवाओं!

कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी।

1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।

2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।

3. पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी।

4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।

5. युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी।

युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है।

राहुल गांधी ने किया वादा
वहीं राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, युवाओं ध्यान से सुनो!हम तुम्हारी सालाना 1 लाख रू की ‘पहली नौकरी पक्की’ करने जा रहे हैं। हमारी यह ऐतिहासिक योजना बेरोज़गारी की बीमारी का हमेशा के लिए इलाज है।

कांग्रेस सरकार ‘राइट टू अप्रेंटिस एक्ट’ बनाकर 25 साल से कम उम्र के हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को सरकारी या निजी संस्थान में एक साल अप्रेंटिसशिप का मौका देगी, जिसके लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।

एक साल का प्रोफेशनल वर्किंग एक्सपीरियंस बेरोज़गारी की समस्या की जड़ पर प्रहार है। आपके पास न सिर्फ पहली नौकरी होगी, बल्कि एक साल बाद उसी नौकरी को आगे बढ़ाने का अवसर भी रहेगा।

यह क्रांतिकारी योजना इंडस्ट्री और भारत की वर्क फोर्स के बीच का स्किल गैप खत्म कर भारतीय उद्योगों की तस्वीर और युवाओं की तक़दीर बदल देगी।

यह सिर्फ एक साल की नौकरी नहीं, आपके सुनिश्चित उज्ज्वल भविष्य का द्वार है।

Exit mobile version