BJP Announced Candidate For Raibareli: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार तेज है. इसी बीच बीजेपी ने यूपी के रायबरेली लोकसभा सीट से कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. दिनेस प्रताप सिंह गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी उन्हें टिकट देकर रायबरेली में कांग्रेस के गढ़ को समाप्त करना चाहता है.दरअसल ये सीट गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. इस समय सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. हालांकि, सोनिया गांधी ने उम्र का हवाला देकर इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. वे राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं हैं. और अभी तक इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.
रायबरेली से नकली गांधियों की विदाई तय है- दिनेश
वहीं रायबरेली सीट से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं… मैं अपनी पार्टी और अपने नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दिनेश अपनी कसौटी पर खरा उतरेगा और रायबरेली में कमल खिलाएगा… मैंने गांधी परिवार में जन्म नहीं लिया है। मैंने सोने के चम्मच में चांदी की थाली में खाना नहीं खाया है। मैं गरीब घर का बेटा था… गरीब का दर्द और सुख कैसे बांटा जा सकता है… दिनेश सिंह भली-भांति जानता है… रायबरेली से नकली गांधियों की विदाई तय है।”
रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आज रात तक कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है. सोनिया गांधी चाहती है कि कोई परिवार का सदस्य ही रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़े. हालांकि, राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे दो सीट से चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं.पिछली बार उन्हें स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. वहीं रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी की लड़ने की चर्चा है.