DK News

Loksabha Election: भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम BJP की सरकार करेगी’, अमित शाह ने लालू यादव को दी चेतावनी

Amit Shah in Bihar: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है।इसी बीच राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दी है। इसी क्रम में आज गृह मंत्री अमित शाह पटना के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आज इस मंच से लालू प्रसाद जी की पार्टी को चेताने आया हूं, बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी’।


भू-माफियाओं के खिलाफ भाजपा एक कमेटी बनाएगी
गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा‌ कि, ‘लालू प्रसाद यादव एक ही काम कर सकते हैं, पिछड़ा-अति पिछड़ा की भूमि हथियाने का काम। शाह ने आगे कहा कि, भू-माफियाओं के खिलाफ भाजपा एक कमेटी बनाएगी और कार्रवाई करेगी।इतने सालों से कांग्रेस और लालू यादव सत्ता में रहे इन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान करने का काम नहीं किया, उन्हें भारत रत्न देने का काम पीएम मोदी ने किया।


लालू जी कांग्रेस के गोद में बैठ गए
अमित शाह  लालू यादव के साथ साथ कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया… लालू जी भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिए।मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया और जब संसद में पेश हुआ राजीव गांधी ने दो घंटा भाषण कर के ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।आज लालू प्रसाद जी वही कांग्रेस पार्टी की गोदी में जाकर बैठे हैं जिन्होंने हमेशा ओबीसी का विरोध करने का काम किया।”

Exit mobile version