DK News India

Loksabha Election: ‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों का ध्यान अपनी तिजोरी भरने पर था’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला

20240305 16390120240305 163901

PM Modi In Odisha: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। पीएम ने तेलंगाना के संग्गारेड्डी और ओडिशा के चंडीखोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों को करोड़ों रुपए की सौगात दी। वहीं दोनों जगहों पर जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने चंडीखोल में लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “आज यह जो विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं वह पहले भी हो सकते थे लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों का ध्यान अपनी तिजोरी भरने पर था।


“गरीब की सबसे बड़ी गारंटी मोदी बनेगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आज यह जो विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं वह पहले भी हो सकते थे लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों का ध्यान अपनी तिजोरी भरने पर था। जो कांग्रेस सरकार कोयले को लूट कर खा जाए वह गरीबों को खाना कैसे दे सकती है?गरीब कांग्रेस सरकार से कुछ भी मांगने जाता था तो कांग्रेस सरकार कहती थी कुछ गारंटी लेकर आओ… लेकिन जब एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तब उसने कहा कि गरीब की सबसे बड़ी गारंटी मोदी बनेगा।”

“अबकी बार 400 पार”

ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते 10 वर्षों से भाजपा सरकार यहां ओडिशा में अभूतपूर्व निवेश कर रही है, हमारा प्रयास है कि ओडिशा विकसित भारत का भी गेटवे बने। एक प्रकार से ओडिशा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत को ऊर्जा दे रहा है। आगे उन्होंने कहा, “आज इतनी विशाल संख्या में आपका यहां आना पूर्व का मूड दिखाता है, ओडिशा का संकल्प आज साफ-साफ नजर आ रहा है।यह संकल्प है- ‘अबकी बार 400 पार।”

Exit mobile version