DK News India

Loksabha Election: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी में हुए शामिल, सूरत के बाद कांग्रेस को एक और झटका

20240429 164333 scaled20240429 164333 scaled

Operation Lotus in Indore: लोकसभा चुनाव के अभी तक 2 ही चरण के चुनाव हुए है। इसी बीच कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है।गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है।


कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी में शामिल कराया
कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।


सूरत में भी कुछ ऐसा ही हुआ था
बता दें कि, इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे। नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था। आज ही कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस ले लिया है।इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। इससे पहले सूरत में भी कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द हो गया था। वहीं अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन वापस ले लिया था। जिसके बाद बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए थे।

Exit mobile version