DK News India

Loksabha Election: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की अहम पहल, फोन कर मतदाताओं को दिया जा रहा है आमंत्रण

Loksabha Election: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की अहम पहल, फोन कर मतदाताओं को दिया जा रहा है आमंत्रणLoksabha Election: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की अहम पहल, फोन कर मतदाताओं को दिया जा रहा है आमंत्रण

Loksabha Election 2024: चुनाव के वक्त नेताओं को सबसे ज्यादा फिक्र अपने बाहरी वोटर्स पर रहती है. जो घर से दूर रोजी रोटी कमाने जाते हैं. जिनको बुलाने के लिए नेता से लेकर जिला प्रशासन तक कोशिशों में जुटा रहता है. ऐसा ही छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा है. मजदूरी के लिए परदेस गए जिले के लेबर्स को 7 मई को होने वाले मतदान का न्योता दिया जा रहा है.

1,106 श्रमिकों को दिया गया आमंत्रण

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्रशासन ने रोजगार के लिए बाहर गए श्रमिकों को मतदान के लिए घर लौटने के लिए श्रम विभाग ने ‘घर आजा संगी मतदान करे बर’ अभियान चलाया है. जिसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसके तहत 23 अप्रैल को उस्लापुर स्टेशन पर 18 परिवार अपने गांव लौटे हैं, जिनमें 30 मतदाता हैं. उस्लापुर स्टेशन पहुंचे श्रमिक परिवारों का श्रम विभाग के कर्मचारियों ने स्वागत कियाश्रम विभाग की जानकारी के मुताबिक 1,106 श्रमिकों को फोन पर मतदान के लिए घर आने का निमंत्रण दिया गया है.

प्रशासन की लोगों ने की तारीफ
श्रम विभाग बाहर काम करने गए श्रमिकों को फोन करके उन्हें मतदान का महत्व बता रहा है. जिससे प्रभावित होकर श्रमिक अपने गांव लौट रहे हैं. अब प्रशासन के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

Exit mobile version