Pawan Singh Declines to Contest from Asansol: बीजेपी ने कल 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह को मैदान में उतारा।लेकिन पवन सिंह ने अब चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चुनाव न लड़ने की घोषणा की। कल जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो उन्होंने खुशी जाहिर की थी। और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया था। हालंकि उनके बंगाल को लेकर गाए कुछ गाने के स्क्रीन शॉर्ट TMC के कई नेता शेयर कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक यह भी वजह चुनाव न लड़ने का हो सकता है।
‘….चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा’
पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा’।
इस वजह से टिकट वापस किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TMC के नेताओं ने पवन सिंह के कुछ गाने को शेयर करते हुए इसे बंगाली अस्मिता से जोड़ रहे थे। इसी के बाद बंगाल के बीजेपी नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की उम्मीदवारी पर विचार करने का अनुरोध किया था। कहा कि संदेशखाली आदि घटनाओं से बीजेपी ने बंगाल की महिला हिंसा को जिस रहा से बड़ा मुद्दा बनाया है, उस पर सिंगर के बंगाली महिलाओं को लक्ष्य कर बनाए गाने पानी फेर देंगे। क्योंकि टीएमसी को काउंटर का मुद्दा मिल गया है। पार्टी ने एक सीट के लिए पूरे राज्य में नुकसान की आशंका पर पवन को न लड़ाने का फैसला लिया।