DK News

Loksabha Election: ‘शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया…’, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर जोरदार निशाना

IMG 20240505 WA0025 jpgIMG 20240505 WA0025 jpg

PM Modi In UP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज प्रचार-प्रसार थम जाएगा.7 मई को होनो वाले मतदान के लिए आज(5 मई) शाम को प्रचार खत्म हो जाएगा.इसी क्रम में पीएम मोदी यूपी में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं.इसी क्रम में मुलायम परिवार के गढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने INDIA गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,’शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है.’

‘शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, ‘पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद… इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया.’

‘रातों रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे  कहा, 75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा… लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी SC-ST-OBC का आरक्षण छिनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में रातों रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया। फतवा निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं सभी OBC हैं.’

Exit mobile version