DK News

Loksabha Election: ‘दो लड़कों की जोड़ी बार-बार फ्लॉप रही है’, अखिलेश यादव और राहुल पर पीएम का तंज

20240425 19175820240425 191758

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी और MP के तूफानी दौरे पर रहे। उन्होंने MP के मुरैना में वहीं यूपी के आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित किया।आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा है। कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू कर दिया है।कांग्रेस ने ठान लिया है कि धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी।

कांग्रेस की लूट- जिन्दगी के साथ भी, जिन्दगी के बाद भी

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा सपा को अपने परिवार के बाहर का यादव नहीं मिला, जिसको टिकट दे सके…ये लोग हमेशा परिवार का ही भला करेंगे।परिवार के बाहर का कोई भी व्यक्ति हो इनके लिए मायने नहीं रखता है…पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है। कांग्रेस की लूट- जिन्दगी के साथ भी, जिन्दगी के बाद भी।

दो लड़कों की जोड़ी बार-बार फ्लॉप हो रही है

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष राम मंदिर की तारीख पूछता था।हमने तारीख भी बताई, दिन भी बताया…राम मंदिर का निर्माण भी कराया…और प्राण प्रतिष्ठा भी कराई। इतना ही नहीं विपक्ष को न्यौता भी भेजा।लेकिन विपक्ष ने भगवान राम का अपमान कर न्यौता ठुकरा दिया। शाहजहापुर में भी पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अखिलेश और राहुल गांधी की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि दो लड़कों की जोड़ी बार-बार फ्लॉप हो रही है फिर फ्लॉप होगी।

Exit mobile version