Rahul Gandhi Raibareli: पांचवें चरण के नामांकन के आखिर दिन आखिरकार कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली दोनों की सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. राहुल गांधी रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. तो अमेठी से गांधी परिवार के खास और राजीव गांधी के रणनीतिकार रहे केएल राहुल को चुनावी मैदान में उतारा है. अब सवाल उठता है कि राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली को ही क्यों चुना, वहीं कौन हैं केएल शर्मा जिसे अमेठी से उतारा गया है.
क्यों राहुल ने छोड़ी अमेठी?
अमेठी में कांग्रेस को वोट प्रतिशत लगातार गिर रहा है
सभी 5 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को महज 14% वोट मिले थे
अमेठी में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है
स्मृति ईरानी ने अमेठी को घर बनाया, राहुल ने केवल 2 दौरे किए
गांधी परिवार के भरोसेमंद नेता बीजेपी में चले गए
करीब 18% सवर्ण वोट भी कांग्रेस के लिए चुनौती
पिछली बार अमेठी में राहुल को हार का सामना करना पड़ा था
वहीं रायबरेली में सोनिया गांधी चुनाव जीती थी
वहीं रायबरेली में अभी भी भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं
वहीं अमेठी से कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के सामने केएल राहुल को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद उन्होंने नामांकन भी कर दिया है. केएल शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं.
अमेठी से केएल शर्मा क्यों ?
गांधी परिवार के करीबी
अमेठी-रायबरेली में एक्टिव
रायबरेली में राजीव गांधी के रणनीतिकार रहे
सोनिया गांधी के कैंपेनर रहे हैं
बिहार के प्रभारी रह चुके हैं