Parliament Security Breach: संसद के निचले सदन लोकसभा की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ी चूक सामने आई। दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सांसदों के ऊपर कूद गए और स्प्रे के जरिए धुंआ फैला दिया। इसके बाद पूरे सदन में अफरातफरी मच गई। वहीं भाग रहे दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। बाद में सदन की सुरक्षा कर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ के लिए ले गई। वहीं अब इस घटना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली ने दावा किया है कि, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों युवक बीजेपी सांसद के मेहमान थे। बीजेपी सांसद की सिफारिश पर ही उन्हें संसद भवन के दर्शक दीर्घा में एंट्री मिली थी।
‘बीजेपी सांसद के मेहमान थे आरोपी’
बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली ने ट्वीट दावा किया है कि, सांसदों के ऊपर कूदने वाले युवक सागर को संसद के दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए बीजेपी के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा ने पास दिलाया था। उन्होंने पास की फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर शेयर की है। दानिश अली ने ट्विटर पर लिखा कि, ’21 साल पहले इसी दिन (13 दिसंबर) संसद पर भी हमले की दिल दहला देने वाली याद दिलाते हुए एक व्यक्ति दर्शन दीर्घा में कूद गया। इससे सांसदों की जान खतरे में पढ़ सकती थी। इससे 56 इंच की कवच की खामियों को उजागर कर दिया। वह आदमी बीजेपी सांसद का मेहमान था।उन्होंने आगे लिखा कि, ‘एक व्यक्ति का पास निकला तो पता चला कि उसका नाम सागर है और वह मैसूर के सांसद प्रताप सिंह की अतिथि के तौर पर आया था।’
टीएमसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज
वहीं इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी दावा किया कि, सागर शर्मा को पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के माध्यम से मिला। अमित शाह की पुलिस पूरे मामले को रोकने में विफल रही।
क्या है पूरा मामला?
संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विजिटर गैलरी से अचानक दो युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए। कि समय रहते सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। इस दौरान दोनों युग को ने स्प्रे किया। जिसके बाद पूरे सदन में धुआं धुआं सा छा गया। वहीं संसद परिसर में नीलम और अनमोल शिंदे नाम के दो युवक ‘तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत’ का नारा लगाया। वहीं दोनों ने भी कलर फूल स्प्रे का प्रयोग किया। वहीं पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ-ताक्ष कर रही है।