Modi Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभारर्थियों को बड़ी राहत देते हुए सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ा कर 300 रुपए कर दी है।बता दें कि, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सरकार मतदाता को लुभाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहे हैं। रक्षा बंधन के अवसर पर कैबिनेट ने LPG की कीमत में 200 रुपए की कटौती की थी साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अतिरिक्त 200 रुपए सब्सिडी देने की घोषणा की थी। अब सब्सिडी को बढ़ाते हुए 300 रुपए कर दिया गया है।
600 रुपए में मिलेंगे सिलेंडर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अब घरेलू गैस सिलेंडर 600 रुपए में मिलेंगे।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी…आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है।”