LPG Cylinder Price Cut by Government: केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है। मोदी सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के दामों में ₹200 की कटौती की है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए ₹400 की कटौती की गई है। सरकार के मुताबिक इससे 33 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।
अब 900 रूपए में मिलेंगे सिलेंडर
अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम ₹1100 के करीब है। लेकिन अब यह आम उपभोक्ताओं के लिए 900 के करीब हो जाएगा। बता दें कि, पेट्रोलियम कंपनियों की पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छी कमाई हुई है और इससे पूरा घटा भी मुनाफे में तब्दील हो गया है। मोदी सरकार ने अब आम लोगों को गैस सिलेंडर का दाम कम कर यह तोहफा दिया है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी।
कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में भी कटौती की गई थी
अगस्त महीने में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर पर 100रूपए की कटौती की थी। इसके बाद सिलेंडर की कीमत घटकर 1680 रुपए हो गई थी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है। वहीं केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटे जाएंगे।
चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला
इसी साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मध्य प्रदेश में तो सिलेंडरों को लेकर भी घोषणा हो गई है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि, सत्ता में आने पर वह ₹500 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि सावन महीने में भी सभी को 450 रूपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि है कि, इस व्यवस्था को स्थाई भी करने का प्रयास करेंगे।
लोकसभा चुनाव में भी 1 साल से कम का समय बचा है और विपक्ष महंगाई को एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे मोदी सरकार के इस कदम को मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है।