DK News India

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में फिर से हुई सियासी हलचल तेज, शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार

F1JX6YkXwAAPmzQF1JX6YkXwAAPmzQ

Ajit Pawar Meet Sharad Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ी उलेटफेर देखने को मिल रही है। रविवार को अचानक अजित पवार अपने गुट के नेताओं के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे।जिसके बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी के दोनों गुटों के नेताओं के इस मुलाकात के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। बता दें कि, आज अचानक अजित पवार प्रफुल पटेल, छगन भुजवल और अन्य नेताओं के साथ मुंबई स्थित वाईबी चोहान सेंटर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक सभी बागी नेताओं ने शरद पवार को मनाने के लिए वहां पहुचें थे।

मुलाकात के बाद बोले प्रफुल पटेल

मुलाकात के बाद अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल ने मीडिया से बात-चीत करते हुए बताया कि, हमलोग शरद पवार का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मिलने गए थे।हम किसी को बताकर यहां नहीं आए, बस पता चला कि साहेब यहां पर हैं, तो तुरंत आ गए। हमने उन्हें मनाने की कोशिश की है, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन उन्होंने शांति से हमारी पूरी बात सुनी है।

अजित पवार ने पार्टी में की थी बगावत

आपको बता दें कि, अजित पवार ने दो जुलाई को अपने चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी में कई विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और बीजेपी-एकनाथ शिंदे गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अजित पवार गुट के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया वहीं सरकार में अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Exit mobile version