Ajit Pawar vs Sharad Pawar: महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य की सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच एनसीपी (शरद पवार खेमे) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अजित पवार को गद्दार बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों से आप क्या प्यार करेंगे. उनपर कैसे भरोसा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हाथ मिलाने वालों पर भला कैसे भरोसा किया जा सकता है?
‘चाचा (शरद पवार) की मौत का इंतजार कर रहे थे’
जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार को गद्दार बताते हुए कहा कि वो चाचा (शरद पवार) की मौत का इंतजार कर रहे थे. क्या हम किसी बुजुर्ग की मौत का इंतजार करते हैं? जिस बच्चे को चलना सिखाया और उस बच्चे ने चाचा को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे गद्दारों को जनता जरूर सबक सिखाएगी और इस कृत्य का हिसाब लेगी. इससे पहले भी जितेंद्र कई बार अजित पवार पर हमला बोल चुके हैं.
‘चाचा के खिलाफ विद्रोह करने के बावजूद उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए गए’
कुछ दिन पहले जितेंद्र आव्हाड उन्होंने कहा था कि, अजित पवार पार्टी पर कब्जा करना चाहते थे, भाजपा के साथ गठबंधन करना चाहते थे और उसका विलय करना चाहते थे. इसलिए शरद पवार के साथ उन्होंने धोखा किया. आव्हाड ने कहा था कि अजित को पवार परिवार में जन्म लेने के लिए आभारी होना चाहिए जहां उनके साथ अलग व्यवहार किया गया और अपने चाचा के खिलाफ विद्रोह करने के बावजूद उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए गए.