DK News India

Mahashivratri 2023: पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम, वाराणसी में G-20 की थीम पर निकली शिव बारात

IMG 20230218 151002IMG 20230218 151002


Mahashivratri 2023: 18 फरवरी यानी आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दिन को खास बनाने के लिए काशियाना वाराणसी में अनोखी शिव बारात निकाली जा रही है इस खास अवसर पर जी-20 के विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे यह बारात जी-20 की थीम पर ही निकाली जा रही है जो कि जी-20 स्पेशल होने वाली है इसे काशी कार्निवल कहा जा रहा है।
सुबह 7:30 बजे शुरू हुई यह बारात 18 घंटे तक चलने वाली है। इसका समापन आधी रात को जयमाला समारोह के साथ होगा। इस बारात की झांकी पूरी दुनिया के लिए लाइव प्रसारित की गई है। इस आयोजन के लिए शिव बारात नाम की एक वेबसाइट के साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टा पर सोशल मीडिया पर बनाए गए हैं। भगवान शिव पहली बार मसान बारातियों के साथ बरसाने की होली खेल रहे हैं।


शोभायात्रा में बैल, गाय, भूत, पिशाच शामिल हुए
इस शोभायात्रा में लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया है। 100 से ज्यादा झांकी, डेढ़ सौ सपेरे, सौ बंदर, हाथी, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत, पिशाच, ढोल वादक, बैंड बाजे, औघड़ नागा साधु, पहलवान, खिलाड़ी, कवि, साध्वी, प्रोफेसर, लेखक इसमें शामिल हुए हैं। इसके अलावा संगीतकार, कहानीकार भोजपुरी सितारे और विदेशी कलाकार भी इसमें शामिल हुए हैं।


शिव बारात के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार सिंह ने घोषणा की है कि दूल्हा प्रसिद्ध कवि सुदामा पांडे तिवारी हैं, जिन्हें सांड बनारसी के नाम से भी जाना जाता है। बदरुद्दीन अहमद पार्वती की भूमिका निभा रहे हैं। शिव बारात काशी की गंगा जमुनी संस्कृति को जी-20 देशों और दुनिया को दिखाएगी। जुलूस में हर धर्म के लोग, जोगी, साधु, सिख गुरु और मौलवी भी शामिल होंगे। भांग और ठंडाई का प्रसाद ग्रहण करते हुए नाचेंगे।

Exit mobile version