Malika Arora Father Sucide: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता की अचानक मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है…
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता का बुधवार को निधन हो गया…सुबह 9 बजे 62 साल के अनिल अरोड़ा की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली…पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है…बताया जा रहा है कि उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी…पुलिस का कहना है कि वो अभी इस मामले की पूरी तरह से इन्वेस्टीगेशन कर रही है…सुसाइड नोट बरामद हुआ या नहीं? इसे लेकर भी पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है…पुलिस का कहना है कि डिटेल में इन्वेस्टीगेशन की जा रही है…जो भी एंगल हैं सभी की जांच हो रही है.
सुसाइड से पहले बेटियों से की बात
बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या करने से ठीक पहले अपनी दोनों सौतेली बेटियों अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा को फोन किया था…फोन पर अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों से कहा था कि मैं अब थक चुका हूं…बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा ने जब फ्लैट की छठी मंजिल से छलांग लगाई तो मलाइका की मां जॉयस पॉलीकॉर्प भी उस फ्लैट में मौजूद थीं.
सुसाइड के वक्त मलाइका की मां थीं मौजूद
मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस पॉलीकार्प के मुताबिक अनिल अरोड़ा रोज सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे. खबरों के मुताबिक आज जब जॉयस ने लिविंग रूम में अनिल की चप्पलें देखीं, तो वे उन्हें ढूंढने के लिए बालकनी में गईं. लेकिन अनिल उन्हें वहां नहीं मिले, इसके बाद वह बालकनी से नीचे देखने के लिए झुकीं और तब उन्होंने देखा कि वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था.