DK News

Mamta Banerjee: ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सीएम के पैर और पीठ में लगी चोट, अस्पताल में कराया गया भर्ती

IMG 20230627 201553IMG 20230627 201553


Mamta Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थी तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया।


न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से एक अधिकारी ने कहा- ‘यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट के आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतारने का फैसला किया।’ खबर है कि ममता बनर्जी को पीठ और पैर में चोट आई है। उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि,  डॉक्टर जांच कर रहे हैं जल्द ही बुलेटिन जारी करेंगे।


पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए गई थी ममता
ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही है। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान 8 जुलाई को होगा। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है। इसके लिए ममता बनर्जी रैली कर रही है। इस बार पंचायत चुनाव में कई सारी हिंसा की घटनाएं भी सामने आई है।


चुनाव को लेकर पूरे बंगाल में जम कर हो रहा है बवाल
आज सुबह ही कूचबिहार जिले में टीएमसी के ही दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान गोलीबारी भी हुई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले बीते सोमवार को मुर्शिदाबाद में भी टीएमसी और सीपीआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बमबारी की घटना सामने आई। बता दें कि, पंचायत चुनाव में बवाल बढ़ता देख विपक्ष ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।

Exit mobile version