Mamta Banerjee Meet Amitabh Bachchan: पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक में भाग लेने मुंबई पहुंचीं। इस बैठक में शामिल होने से पहले ममता बनर्जी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने और उन्हें राखी बांधने उनके घर जलसा पहुंची। कुछ देर पहले ममता बनर्जी की फ़ोटो सामने आई जिसमें वो बच्चन परिवार के लोगों के साथ बात चीत करती नज़र आई।
एअरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने स्वागत किया
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का मुंबई एअरपोर्ट पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने स्वागत किया। इसके बाद वो सीधे अमिताभ बच्चन से मिलने उनके घर के लिए निकल गई। बता दें कि जलसा पहुंचने पर ममता बनर्जी का स्वागत अमिताभ बच्चन की पोती ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन ने की। वहीं मुलाकत के दौरान अमिताभ बच्चन जया बच्चन के आलावा उनकी बेटी स्वेता बच्चन, नतिनी नव्या नवेला, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मौजूद रही।
‘आज मैंने अमित जी को……’
मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि, अमित जी हमारे भारत रत्न हैं। उनके परिवार ने फिल्म उद्योग में बहुत बड़ा योगदान दिया है। बनर्जी ने आगे कहा, “आज मैंने अमित जी को राखी बांधी है। आज बड़ा दिन है। वे भारत में नंबर एक परिवार है और उनका बहुत योगदान है। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है।”