DK News India

Manipur Violence: मणिपुर में सीएम के दस्ते पर हमला, 2 पुलिस कर्मी घायल

Manipur Violence: मणिपुर में सीएम के दस्ते पर हमला, 2 पुलिस कर्मी घायलManipur Violence: मणिपुर में सीएम के दस्ते पर हमला, 2 पुलिस कर्मी घायल

Manipur Violence: मणिपुर में एक  बार फिर हिंसा भड़क उठी है। इस बार उग्रवादियों ने CM के सुरक्षा दस्ते पर हमला कर दिया है।    मणिपुर के जिरीबाम इलाके में ये  हिंसा हुई है। मंगलवार को मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह जिरिबाम जाने वाले थे। इसी की तैयारी को लेकर CM का सुरक्षा दस्ता वहां पहुंचा था। इसी दौरान उग्रवादियों ने CM के दस्ते पर हमला कर दिया।हमले में ड्राइवर समेत 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।


घटना के बाद असम में शरण ले रहे हैं स्थानीय लोग

वहीं जिरीबाम इलाके में हुई ताजा हिंसा के बाद मणिपुर के जिरीबाम इलाके के करीब 600 लोग अब असम के कछार जिले में शरण ले रहे हैं। कछार जिले की पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मणिपुर पुलिस के मुताबिक, जिरीबाम में एक व्यक्ति की हत्या के बाद अज्ञात बदमाशों ने जिरीबाम जिले में मीतेई और कुकी दोनों समुदायों के कई घरों को जला दिया।


शांति बहाल करने में जुटा प्रशासन
कछार जिले के एसपी नुमाल महत्ता ने बताया कि, “मणिपुर के जिरीबाम इलाके में 4 दिन पहले भड़की हिंसा के बाद हमने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। हमने सुरक्षाकर्मियों और विशेष कमांडो बलों को तैनात किया है और वे सभी सीमावर्ती इलाकों में गश्त कर रहे हैं। शांतिप्रिय स्थानीय लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय विधायक ने शांति समिति की बैठक भी बुलाई है। जो लोग हमारे इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ हम सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

Exit mobile version