Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Manish Kashyap: मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद का कई जिलों में दिखा असर, सड़क जाम कर सीएम नीतीश का जलाया पुतला


Bihar band for Manish Kashyap: बिहार के चर्चित यूट्यूब पर मनीष कश्यप(Manish Kashyap) की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे बिहार(Bihar) में बवाल मचा हुआ है। पिछले कई दिनों से टि्वटर पर मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट ट्रेंड कर रही है। आज (23 मार्च) को मनीष कश्यप के समर्थक एवं भूमिहार नेता आशुतोष कुमार के आवाहन पर बिहार बंद बुलाया गया था।जिसका पूरे बिहार में मिला जुला असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारी मनीष कश्यप को बेवजह फंसाने का आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। कई जगहों पर समर्थकों ने नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया। साथ ही से जल्द से जल्द मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग किया।


निष्पक्ष जांच की मांग की
रानष्ट्रीय जन जन पार्टी(RJJP) के मुखिया भूमिहार नेता आशुतोष कुमार(Ashutosh Kumar) ने कहा कि उनके द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पूरी तरह से सफल रहा इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में चक्का बंद रहा लेकिन एंबुलेंस स्कूल बस परीक्षार्थी जैसे अति आवश्यक वाहनों को इससे अलग रखा गया। आशुतोष ने आगे कहा कि मनीष कश्यप प्रक्रम की निष्पक्ष जांच हो उसे बेवजह प्रताड़ित नहीं किया जाए।

मनीष कश्यप के समर्थन में प्रर्दशन करते समर्थक


मनीष कश्यप के समर्थन में बुलाए गए इस बंद को भूमिहार ब्राहमण एकता मंच के अलावा कई गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया था। सबके अलावा मनीष कश्यप के रिहाई की मांग लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।


जानिए क्या है पूरा मामला?
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु(Tamilnadu) में कथित रूप से बिहारी मजदूरों के ऊपर हमले से जुड़ी फर्जी वीडियो को शेयर करने का आरोप है। इसी वजह से उनके ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था। एफआईआर(FIR) दर्ज होने के कई दिनों के बाद मनीष कश्यप ने थाने में खुद सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम उन्हें पटना लेकर आई और उनसे पूछताछ की। फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है।


मनीष कश्यप के एक और दोस्त को किया गया गिरफ़्तार
वहीं दूसरी ओर जांच एजेंसी और बिहार पुलिस मनीष कश्यप के खिलाफ जांच को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में मनीष कश्यप के एक और दोस्त नागेश को पुलिस ने बुधवार (22 मार्च) को गिरफ्तार किया। नागेश को पटना से ही पकड़ा गया। नागेश और मनीष के बीच लंबे समय से दोस्ती है। मनीष कश्यप के जेल जाने के बाद नागेश ही उसके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहा था। नागेश से भी टीम पूछताछ कर रही है।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles