Manish Sisodiya Remand News: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई(CBI) रिमांड राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिनों के लिए बढ़ा दी है। साथ ही मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya) की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई 10 मार्च को दोपहर 2:00 बजे होगी। ऐसे में मनीष सिसोदिया की होली जेल में ही कटेगी। होली का त्योहार 8 मार्च को है। इस बीच सिसोदिया ने कोर्ट में कहा, “होली का त्यौहार मेरे लिए भी है मुझे बिल दीजिए मैं 9 मार्च को फिर वापस आने को तैयार हूं”।
सिसोदिया ने कहा, CBI बार बार एक ही सवाल पूछ रही है
इसके अलावा सीबीआई रिमांड को लेकर शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया कोर्ट को संबोधित करते हुए कहा कि एजेंसी बार-बार एक ही सवाल पूछ रही है और यह मानसिक प्रताड़ना है। उन्होंने अदालत से कहा, वे थर्ड डिग्री का उपयोग नहीं कर रहे हैं, लेकिन 8 से 9 घंटे बैठना और एक ही सवाल का बार-बार जवाब देना वह भी मानसिक उत्पीड़न है। इस बीच कोर्ट ने सीबीआई को नियमित अंतराल पर सिसोदिया की मेडिकल जांच कराने का भी निर्देश दिया।
26 फ़रवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था
गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थी। इसके बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को सिसोदिया हो राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेज दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था और हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था।