MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने 232 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 250 सीटें दिल्ली नगर निगम में है। बाकी सीटों पर ऐलान आगे किया जाएगा। विदित हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होनी है, वहीं वोटों की गिनती 7 सितंबर को होगी। दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 में द्वारों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है ।इसी वजह से बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है ।शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं ,उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3डॉक्टर और 4 जिला अध्यक्ष शामिल है।
एक दिन पहले आप ने 134 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था
इससे पहले शुक्रवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने भी अपने 134 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि ,बाकी बचे 120 उम्मीदवारों की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी किया था । जिसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम भी शामिल था। जिसको लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही है।
4 दिसंबर को है MCD का चुनाव
दिल्ली नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को है वहीं नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।MCD चुनाव के लिए 7 नवंबर से ही नामांकन शुरू हो गए हैं। 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक जांच होगी। नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीट है ।लेकिन 2 सीटों पर चुनाव नहीं होंगे। ऐसे 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें 250 वार्ड है। जहां इलेक्शन करवाए जाएंगे।