Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

MCD Mayor Election: शैली ओबेरॉय फिर बनी दिल्ली की मेयर, चुनाव से कुछ समय पहले बीजेपी ने अपना नाम लिया वापस


Delhi Mayor Election Result: लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ शैली ओबेरॉयढ(Shelly Oberoi) ने दिल्ली नगर निगम(MCD) की मेयर का चुनाव जीत ली है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद सर्वसम्मति से शैली ओबेरॉय को मेयर चुन लिया गया। वहीं मोहम्मद इकबाल ने भी निर्विरोध रुप से डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया। जीत के बाद आप संयोजक सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील ने दोनों को बधाई दी।


शैली और एले ने बनाया रिकॉर्ड
सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध चुनाव जीतने पर मेयर और डिप्टी मेयर को बधाई देते हुए लिखा- ‘इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई। दोनों को शुभकामनाएं। लोगों को हमसे काफी उम्मीदे हैं।उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें।‘ वैसे बात करें तो शैली और एले ने लगातार दूसरी बार मेयर औप डिप्टी मेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया है।इससे पहले 2007-09 के कार्यकाल के दौरान आरती मेहरा और दिव्य जायसवाल ने ये रिकॉर्ड बनाया था।


BJP ने अपने उम्मीदवार का नाम लिया वापस
एससीडी मेयर चुनाव में कुल मतधाताओं की संख्या 274 है। इनमें 250 निर्वाचित पार्षद,लोकसभा के 7 सांसद और दिल्ली सरकार द्वारा 14 विधायक शामिल है। वहीं इस 274 वोट में 148 मत आप के पास है।दूसरी तरफ भाजपा के पास 115 मत मौजूद है।9 पार्षद कांग्रेस के हैं वहीं 3 पार्षद निर्दलीय हैं।बहुमत आप के पास होने की वजह से भाजपा ने चुनाव से कुछ समय पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया। जिसके बाद दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत लिया

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles