Conard Sangma Swearing In Ceremony:
कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी मंच पर मौजूद रहें। मेघालय विधनसभा के 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि 2 मार्च को परिणाम आए थे। जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था। वहीं कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को सबसे ज्यादा 26 सीटें मिली थी।
दो डिप्टी सीएम बनाए गए
राजधानी शिलांग में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कोनराड संगमा की सरकार में 2 डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर मेघालय के उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारिन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कोमिंगोह यंबोन, शकलियर वर्जरी ने भी मंत्री के रुप में शपथ ली।
45 विधायकों का मिला समर्थन
कोनराड संगमा ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके लिए उन्होंने 22 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था। बाद में उन्हें यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के 11 और पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के 2 और विधायकों का समर्थन भी हासिल हो गया। इस तरह संगमा के पास 45 विधायकों का समर्थन पहुंच गया।