Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Mili Trailer launch: माइनस डिग्री तापमान में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती नजर आई जाह्नवी, डरा देने वाली है कहानी

Mili Trailer launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस जानवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिली का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है और वह इंतजार कर रहे हैं कि कब जाकर फिल्म रिलीज़ होगी। हाल ही में सामने आए ट्रेलर को देखकर सब की रूह कांप उठी है। जिंदगी और मौत के बीच झूलती जानवी कपूर का यह अंदाज लोगों के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है।


बता दें कि फिल्म को जानवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने निर्मित किया है। इस फिल्म में जानवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री माइनस डिग्री तापमान में मौत से जंग लड़की दिखाई दे रही है। ट्रेलर की शुरुआत फ्रीजर में बंद मिली के साथ होती है, जो खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद करती हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो जान्हवी फिल्म में मिली नौडियाल की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पिता के साथ अकेले रहती है।

मिली को जान बचाना हुआ मुश्किल

मिली अपने पिता से बहुत प्यार करती हैं। वह उनके हर एक अंदाज को जानती हैं। लेकिन मिली बहुत जल्द अपने पिता को छोड़कर कनाडा जाने वाली होती है, इस बात से उनके पिता दुखी रहते हैं। दूसरी तरफ मिली का बॉयफ्रेंड है जिससे वह जिंदगी बिताने के सपने देखती हैं। लेकिन हंसती खेलती मिली ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन ऐसा फसेंगी, की जान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा।

जाह्नवी यानी कि मिली विदेश में नौकरी के लिए मिले ऑफर को स्वीकार करने के बाद विदेश जाने की पूरी तैयारी कर लेती हैं, लेकिन फिर एक दिन कहानी में अचानक ट्विस्ट आता है जब मिली अपने काम करने वाली जगह में माइनस डिग्री टेंपरेचर के फ्रीजर में बंद हो जाती है। अचानक गायब हुई मिली को खोजने के लिए पुलिस से लेकर परिवार वाले भी जी तोड़ कोशिश करते नजर आते हैं।

इस दिन सेनिमाघरों में रिलीज होगी फिल्म


फ्रीज़र के अंदर मिली का हाल पल-पल बिगड़ता जा रहा है। उनके हाथ-पैर ठंड से लाल पड़ गए हैं। उनकी नाक से खून बह रहा है। ठंड से बचने और फ्रीज़र से बाहर निकलने के लिए मिली जी जान लगा रही हैं। ट्रेलर के एक सीन में मिली प्लास्टिक रैप में लिपट कर जमीन पर पड़ी है। यह सीन देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि मिली किस तरह से अपनी जान बचाती हैं इसे जाने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

mili trailer out 1665840364

डायरेक्टर मुथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में बनी फिल्म मिली असल जिंदगी की घटना पर आधारित है। इस फिल्म का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने जी स्टूडियो के साथ मिल कर किया है। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles