Ex Army Chief MM Narvane On Manipur: मणिपुर हिंसा को लेकर देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हो रहा है। इसी बीच पूर्व आर्मी प्रमुख जनरल (रि.) एमएम नरवणे(MM Narvane) ने मणिपुर हिंसा में विदेशी ताकतों के शामिल होने का शक जताया है. उन्होंने शुक्रवार (28 जुलाई) को कहा कि, मणिपुर हिंसा में विदेशी एजेंटों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
जनरल रिटायरमेंट नरवणे ने कहा कि, सीमावर्ती राज्यों में अस्थिरता से देश के समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अच्छा नहीं है। उन्होंने मणिपुर में विद्रोही संगठनों को चीन की ओर से दी जा रही मदद का भी जिक्र किया। पूर्व आर्मी चीफ दिल्ली में इंडियन इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद विषय पर आयोजित एक चर्चा के दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
‘विदेशी एजेंटों की भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता’
एमएम नरवणे ने आगे कहा कि, मुझे यकीन है कि जो लोग सत्ता में हैं और जो भी कार्रवाई की जानी चाहिए उसे करने के लिए जिम्मेदार हैं वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि, विदेशी एजेंटों की भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। वे निश्चित रूप से इस हिंसा में शामिल है। उन्होंने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन कई सालों से विद्रोही संगठनों की मदद कर रहा है और आगे भी ऐसा करना जारी रखेगा।
मणिपुर में 2 महीने से ज्यादा समय से प्रर्दशन हो रहा है
बता दें कि, मणिपुर में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से जातिगत हिंसा हो रही है जिसमें अभी तक 150 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। वही कुछ दिन पहले वहां से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक लड़की को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर परेड कराया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पुरे देश में इसको लेकर सरकार के खिलाफ़ लोगों ने प्रर्दशन किया। साथ इसी वीडियो के सामने आने के बाद संसद में जम कर हंगामा हो रहा है।