Mohammad Shami Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं। शमी इस बार अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि अपनी दरियादीली के लिए चर्चा में हैं। शमी ने नैनीताल में एक सड़क हादसे में घायल एक शख्स की जान बचाई है। शमी ने इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि शमी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं।
घायल की मदद करते दिखे शमी
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी छुट्टी मना रहे हैं। शमी इस वक्त उत्तराखंड के नैनीताल घूम रहे हैं। इसी दौरान शमी ने सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स की मदद की। साथ ही शमी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी दुर्घटना में घायल शख्स की मदद कर रहे हैं।
‘बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया’
शमी ने रेस्क्यू का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया है। उनकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे बहुत सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।’