DK News

Money laundering Case: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर ED बड़ी कार्रवाई, जब्द हुई 11 करोड़ की संपति

20230418 21390620230418 213906


INX Money laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय‌(ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम(P. Chidambram) के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम(Karti Chidambram) पर शिकंजा कसा है। ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में कार्ति चिदंबरम एक 11.4 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है। न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक ईडी ने कर्नाटक के कुर्ग जिले में 11.4 करोड़ रुपए मूल्य की 4 संपत्तियां कुर्क की है। जो आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और अन्य मामले में कार्ती पी चिदंबरम और अन्य से संबंधित है।


जेल में बंद है कार्ति चिदंबरम
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा सांसद है। इन दिनों‌ मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उन्हें सीबीआई और डीडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।


जानिए क्या है पूरा मामला
एफआईपीबी 18 मई 2007 को हुई बोर्ड मीटिंग में आईएनएक्स मीडिया के एनएक्स न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड में निवेश को मंजूरी नहीं दी थी। आरोप है कि इसके बाद एफआईबी अप्रूवल को मैन्यूप्लेट किया गया। एनएक्स मीडिया ने एनएक्स न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड में 305 करोड़ का निवेश किया। जब की इसके लिए अप्रूवल नहीं था। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हरकत में आया। एफआइबी जो वित्त मंत्रालय के अधीन है इस बारे में जवाब तलब किया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने निवेश के बारे में और एफडीआई को किस आधार पर मंजूरी दी गई। इस बारे में जानकारी मांगी थी। इसी मामले में आरोप है कि पी चिदंबरम वित्त मंत्री पद का गलत उपयोग कर ही उन्हें बिना अप्रूवल का एफडीआई होने दिया था।

Exit mobile version