Monkey skating viral video : हमेशा से ये कहा जाता है कि हम इंसान हर मामलों में जानवरों से बेहतर है। क्योंकि वो पढ़ा लिखा होता है। पशु पक्षी भी इंसानों के सामने कुछ भी नहीं है। लेकिन कुछ खबरे देख कर इंसानों की बोलती बंद हो जाती है। हाल ही में जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें बंदर स्केटिंग कर रहें थे जिसे देख कर सब के सब दंग रह गए।
ट्विटर अकाउंट @MorissaSchwartz अपने अजब – गजब वीडियो के लिए पूरी दुनिया में चर्चित है।अकाउंट पर हमेशा ऐसे वीडियो पोस्ट किये जाते है जिसे देख कर लोग चौंक जाते हैं। इसी तरह @MorissaSchwartz ट्वीटर हैंडल ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें एक बंदर स्केटिंग करता हुआ दिख रहा है।
आप अक्सर बच्चों और युवाओं को पैर में पहियों वाला जूता पहन कर पार्क या सड़क पर स्केटिंग करता देखा होगा लेकिन जब लोगों ने बंदर को ये करते देखा तो लोग चौंक उठे।
हंसने को मजबूर कर रहा है ये वीडियो
वीडियो में एक बंदर दिखाई दे रहा है जिसके पैरों में स्केट्स बंधे हुए हैं। बंदर पुरे मस्ती के साथ अपने दोनों पैरों को आगे पीछे कर के अपना संतुलन बनाते हुए स्केटिंग करता दिख रहा है। बंदर जिस रास्ते पर चल रहा है वो बड़ा ही खूबसूरत लग रहा है। जैसे ही वो जमीन के पास पड़ी एक रुकावट के सामने पहुँचता है तो उछल जाता है मगर उसके बाद भी अपना संतुलन बनाने में सफल रहता है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो
पहली बार किसी इंसान की जगह जानवर को स्केटिंग करते देख लोग वीडियो पर जम कर प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इस वीडियो को देख एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ” बंदर तो प्रो स्केटर लग रहा है”। वहीं एक महिला ने कहा कि” बंदरो में ज्ञान – संबंधी कौशल होता है ,भले ही उनका दिमाग छोटा हो ” ।वीडियो में एक यूज़र ने सवाल किया है कि अगर बंदर स्केटिंग कर सकता है तो आपके पास क्या बहाना है ,आप क्यों नहीं कर सकते ?इस सवाल पर एक यूजर ने मजेदार जवाब दिया कहा ” वो बंदर नहीं है इसलिए नहीं कर सकता “।इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट करने के अलावा खूब शेयर भी कर रहें हैं। अभी तक इस वीडियो को कई हज़ार बार देखा जा चुका है।