Shimla Mosque Controversy: हिमाचल प्रदेश.. जिसे देवभूमि कहा जाता है… जहां के लोग शांत स्वभाव के होते हैं… उस हिमाचल के शिमला में आज का माहौल काफी गर्म रहा… आज दिन भर शिमला में हंगामा दिखा… दरअसल संजौली मस्जिद को लेकर विवाद पिछले कुछ दिनों से जारी है… और वो विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है… हिंदू समाज का दावा है कि अवैध निर्माण हुआ है और इसे गिराया जाए… इसी मांग को लेकर आज हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं… प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लोग मस्जिद तक न पहुंच सकें, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए… लेकिन ये सब धरा का धरा रह गया.
क्या है पूरा विवाद?
मस्जिद को अवैध बताकर गिराने की मांग कर रहे हिंदू संगठन
सरकारी जमीन पर कब्जा कर मस्जिद बनाने का आरोप
2010 यानि 14 साल से कोर्ट में चल रहा है मामला
पहले दूसरे के नाम पर चल था मुकदमा
2023 में मुकदमे में वक्फ को बनाया गया पक्षकार
2007 में मस्जिद का विस्तार करने के उद्देश्य से निर्माण कार्य शुरू हुआ था
2010 में मस्जिद को अवैध बताकर मामला दर्ज किया गया था
पिछले 14 साल में मस्जिद में चार नई मंजिलें जोड़ी गई
नगर निगम द्वारा इस मामले की 44 बार सुनवाई की गई
अब आपको बताते हैं कि संजौली मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लम पक्ष की तरफ से क्या दावे किये जा रहा है…
मुस्लिम पक्ष का दावा
1947 से पहले बनी मस्जिद
वक्फ की जमीन पर मस्जिद
जमीन पर वक्फ का मालिकाना हक
हिंदू पक्ष का दावा
2010 के बाद बनी मस्जिद
सरकार जमीन पर मस्जिद
वक्फ के पास जमीन का रिकॉर्ड नहीं