MP CM Mohan Yadav New Cabinet: मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव के कैबिनेट का विस्तार हो गया है।28 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। जिसमें 18 लोगों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बने हैं। वहीं 4 लोग को राज्य मंत्री की शपथ ली है। बीजेपी ने मंत्रीमंडल के गठन में जातीय समीकरण का खासा ख्याल रखा है।28 में से 12 लोग ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं 7 लोगों सामान्य श्रेणी के मंत्री बनाए गए हैं।
पहली बार बने मंत्री
कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, संपतिया उईके, निर्मला भुरिया, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी ये लोग पहली बार मंत्री बनाए गए हैं।
शिवराज सरकार के 6 मंत्री को फिर मिला मौका
शिवराज सरकार में मंत्री रहे 6 मंत्री को मोहन सरकार में फिर से मौका मिला है। इनमें तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, प्रद्युमन सिंह तोमर के नाम शामिल है।
इन पूर्व मंत्रियों को नहीं मिली जगह
जिन 10 पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया उनमें गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, बिसाहुलाल लाल सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, हरदीप सिंह डंग, प्रभुराम चौधरी, बृजेंद्र सिंह यादव, उषा ठाकुर, ओम प्रकाश सखलेचा,मीना सिंह शामिल है