DK News

Mp News: पन्ना जिले में हीरों की बारिश, मिले बेश्कीमती हीरे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

untitled design 13 10untitled design 13 10

Mp News: मद्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरों की बारिश हो रही है जी हां उथली हीरा खदानों में हीरा मिलने का सिलसिला जारी है। आज ही हीरा कार्यालय में दो बेशकीमती चमचमाते हुए हीरे जमा हुए हैं। एक शख्स को जहां कमलाबाई तलाब के किनारे घूमते समय करीब 20 लाक रुपए का कीमती हीरा मिला है तो वहीं दूसरे आदमी को हीरापुर टपरियन की खदान में बेशकीमती हीरा हाथ लगा है।

युवक को मिला 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा

मिला जानकारी के मुताबिक जिस पहले शख्स को हीरा मिला है उसका नाम वृंदावन रायकवार है वो पड़ोसी जिला पन्ना में शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए आया था जब वो कमलाबाई तलाब के किनारे टहल रहा था तभी उसकी नजर चमचमाते हीरे पर पड़ी, जिसे उसने उठा लिया और हीरा कार्यालय में जमा करा दिया, यहां जब इसका मूल्यांकन किया गया तो पता लगा कि हीरा 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए के आसपास है।

वहीं दूसरा हीरा छतरपुर जिले के ही गढ़ा निवासी वाले मजदूर दस्सू कोंदर को मिला है । वो पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था। उसने भी इस हीरे को कार्यालय में जमा कर दिया जिसका वजन 3.40 कैरेट बताया गया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे।

नोएडा के रहने वाली महिला को भी मिला हीरा

बता दें कि देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश  के पन्ना की धरा ने अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में ही नायाब हीरा उगला था। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर 48 निवासी मीना राना प्रताप को रातो रात लखपति बना दिया । राणा प्रताप ने अपनी पत्नी के नाम हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर सिरस्वाहा के भरका खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिसे 6 महीने बाद 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला।

बीते महीने यानी सितंबर में 29 तारीख भी पन्ना जिले में डायमंड डे साबित हुई। इस दिन जिले की अलग अलग खदानों से जेम क्वालिटी के 5 हीरे मिले, जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया था। इन हीरों का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपए आंकी जा रही है।

Exit mobile version