Mukherjee Nagar Fire: आईएएस-आईपीएस का मक्का कहे जाने वाले दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान के बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही पूरे बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धुएं की ऊंची गुब्बार को देख बिल्डिंग में फंसे छात्र पैनिक हो गए और उन्होंने आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूदना शुरू कर दिया। कई छात्रों ने रस्सी के सहारे बिल्डिंग से बाहर निकले तो कईयों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलते ही जब दमकल विभाग की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
3-4 छात्रों को आई चोट
जानकारी के मुताबिक एक बहुमंजिला इमारत में एक कोचिंग संस्थान की बिजली के मीटर में आग लग गई। जिसके बाद पूरे बिल्डिंग धुएं से भर गया। जिसे देखकर छात्र डर गए और खिड़की से रस्सी डालकर बाहर निकलने लगे। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि छात्र-छात्राएं कैसे रस्सी के सहारे बिल्डिंग से बाहर निकल रहे हैं। वहीं कई छात्र छात्राओं ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। जिसमें 3 से 4 छात्र छात्राओं को चोटे भी आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी छात्रों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है।
सभी छात्रों को बचा लिया गया- अतुल गर्ग
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमें मुखर्जी नगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थीं। सभी छात्रों को बचा लिया गया है। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है। स्थिति नियंत्रण में है। आग ज्यादा गंभीर नहीं थी। इमारत का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जायेगा, क्योंकि दिल्ली में कई निर्माण अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करते हैं।