Viral News : आपने सुना ही होगा कि प्यार अंधा होता है साथ ही अपने आस पास इसके कई उदाहरण भी आपने देखा भी होगा। सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब प्यार-मोहब्बत का वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार इस तरह का वीडियो देखने के बाद आपको पता लग जाता है कि सच में प्यार अंधा होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्यार की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसमें एक लड़की अपने प्यार को पाने के लिए अपने सगी बहन की हत्या कर देती है।
अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वो उसके बॉय फ्रेंड पर डोरे डालने लगी थी। बड़ी बहन ने चाकू से हमला कर अपनी छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने उसके ऊपर मर्डर का चार्ज लगाया है ।26 सितंबर को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में 21 साल की फातिहा मरजान ने अपनी 20 साल की बहन सायमा को बेडरूम में मार डाला।
पुलिस के मुताबिक फातिहा ने अपनी बहन के दिल पर चाकू से हमला किया। साथ ही उन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है । ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने हत्या सुबह में की। दरअसल उस समय परिवार के बाकी लोग सो रहे थे।
फातिहा ने पुलिस को बताया कि सायमा अपने बिस्तर पर सो रही थी ,तब उसके दिल पर चार से पांच बार चाकू घोंपा। फिलहाल फातिहा जेल में बंद है।
ऑनलाइन मंगाया था चाकू
मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑरेंज काउंटी के घर में हत्या पूर्व से नियोजित थी, और फातिहा ने कुछ हफ्ते पहले ऑनलाइन रिटेलर अमेजॉन से “डैगर स्टाइल” चाकू खरीदा था।
मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑरेंज काउंटी के घर में हत्या पूर्व से नियोजित थी, और फातिहा ने कुछ हफ्ते पहले ऑनलाइन रिटेलर अमेजॉन से “डैगर स्टाइल” चाकू खरीदा था।
हलफनामे में भी यह कहा गया कि फातिहा ने एक अधिकारी को बताया कि उसने साइमा की मौत के कुछ घंटे बाद ही अपनी जान लेने पर विचार किया था। लेकिन परिवार के किसी अन्य सदस्य ने ऐसा करने से मना कर दिया था।
हलफनामा में दावा किया गया है कि फातिहा ने हत्या से पहले अपनी चाकू को एक बैग में रख कर उसे अलमारी में छुपा दिया था। पुलिस ने हलफनामे में लिखा है कि “फातिहा जानती थी कि उसे तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि उसका परिवार सो नहीं जाता । वह नहीं चाहती थी कि कोई भी इस घटना के बारे में जाने। सायमा की सुबह करीब 4:30 बजे मौत हो गई और 15 घंटे बाद तक फातिहा ने शव को सूचना देने के बाद घर पर पुलिस को बुलाया। आप इस घटना पर क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
हलफनामा में दावा किया गया है कि फातिहा ने हत्या से पहले अपनी चाकू को एक बैग में रख कर उसे अलमारी में छुपा दिया था। पुलिस ने हलफनामे में लिखा है कि “फातिहा जानती थी कि उसे तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि उसका परिवार सो नहीं जाता । वह नहीं चाहती थी कि कोई भी इस घटना के बारे में जाने। सायमा की सुबह करीब 4:30 बजे मौत हो गई और 15 घंटे बाद तक फातिहा ने शव को सूचना देने के बाद घर पर पुलिस को बुलाया। आप इस घटना पर क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।