Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

MV Ganga Vilash Cruise: पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी, क्रूज 51 दिनों में 3200 km की दूरी तय करेगी


PM Modi Flags Off World’s Longest River Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वर्चुअली वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास(MV Ganga Vilash Cruise) को रवाना किया। काशी से बोगीबिल तक 3200 किलोमीटर तक की रोमांचक यात्रा पर स्क्रूज में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल रहेंगे। रवानगी के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी के रविदास घाट पर मौजूद रहे।


51 दिनों में 3200 km की दूरी तय करेगी
रिवर क्रूज एमबी गंगा विलास उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चलकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। 51 दिनों में 32 किलोमीटर नदीमार्ग और 27 नदी प्रणालियों को पार करके यह क्रूज भारत के अलग-अलग राज्यों से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते 1 मार्च 2023 को असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। पोर्ट शिपिंग और वाटर वेज के एक अधिकारी ने बताया कि दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमबी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोर्ट है। यह रिवर क्रूज सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।


गंगा विलास 18 सुइट्स समेत सुविधाओं से लैस एक लग्जरी क्रूज है। क्रूज में संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम, स्पा, ओपन एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनलाइज बटलर सर्विस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। क्रूज में तीन डेक हैं। बोर्ड पर 36 प्रर्यटकों की क्षमता के साथ सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें प्रति व्यक्ति प्रतिदिन लगभग ₹25000 खर्च होंगे।


पीएम ने कहा ये क्रूज टूरिज्म का नया दौर
एमबी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये गंगा विलास क्रूज़ उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा। एक क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है। उन्होंने कहा “क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार स्वरोजगार के नए अवसर देगा। विदेशी पर्यटक के लिए तो आकर्षण होगा ही, देश के जो भी पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे वो भी अब पूर्वी उत्तर-पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे।”


योगी आदित्यनाथ और तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद
इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “पिछले 3 दिनों में रिवर क्रूज एमबी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा कर संस्कृति का अनुभव किया। प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है।”
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा, “रिवर क्रूज एमबी गंगा विलास राज्य के बक्सर, छपरा, पटना, मुंगेर सुल्तानगंज और कहलगांव का दौरा करेगा। प्रत्येक बंदरगाह पर पर्यटकों का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई जाएंगी।”

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles