DK News

Nalanda University: ‘आग की लपटें किताबों को जला सकती हैं, लेकिन ज्ञान को नहीं मिटा सकती’, नालंदा यूनिवर्सिटी के उद्धाटन के मौके पर बोले पीएम

20240619 20422720240619 204227

PM Modi in Nalanda University: पीएम मोदी ने आज करीब साढ़े 17 सौ करोड़़ रुपये से बनी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्धाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए स्वरूप को देश को समर्पित किया. वहीं प्रधानमंत्री ने यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधा भी लगाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नालंदा केवल एक नाम नहीं है. बल्कि  नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है. नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है.उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आग की लपटें किताबों को जला सकती हैं…लेकिन ज्ञान को नहीं मिटा सकती.

नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों का दौरा किया
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 15 मिनट तक 1600 साल पुराने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों का दौरा किया. इस दौरान वहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे…उन्होने नालंदा के नए जन्म के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया और कहा कि इस यूनिवर्सिटी के गौरव को फिर से लौटाने के लिए उन्होने पहले भी केंद्र से कई बार रिक्वेस्ट की थी. लेकिन तब की पुरानीं सरकारें इस दिशा में सोचती ही नहीं थीं.

नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों का दौरा किया-PM
वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,”हम सभी जानते हैं कि नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र हुआ करता था… शिक्षा को लेकर यही भारत की सोच रही है… शिक्षा ही हमें गढ़ती है, विचार देती है और उसे आकार देती है। प्राचीन नालंदा में बच्चों का प्रवेश उनकी पहचान, उनकी राष्ट्रीयता को देख कर नहीं होता था। हर देश हर वर्ग के युवा हैं यहां पर। नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए परिसर में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है और मुझे ये देख कर खुशी है कि दुनिया के कई देशों से आज यहां कई विद्यार्थी आने लगे हैं… “

Exit mobile version