Nanital Forest Fire: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जंगलों में भयंकर आग लगी है। ये आग फैलकर हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई है।नैनीताल जंगल में पिछले 36 घंटों से लगी आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना का अभियान जारी है। आग को नियंत्रित करने के लिए IAF MI-17 हेलीकॉप्टर द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है। घटना को लेकर रुद्रप्रयाग से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोप है कि वो जंगल में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे।
लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत
वहीं पहाड़ों और जंगलों में लगे आग से जंगली जानवरों पंक्षियो को नुकसान हो ही रहा है जबकि अब वहा रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। आग से निकले वाले धुआं अब रिहायशी इलाकों की दिक्कतें बढ़ा रही है। वहीं प्रशासन आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है। स्थानीय प्रशासन भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है। हेलिकॉप्टर के ज़रिए बारिश कराया जा रहा है।
जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाएगा -CM
वहीं इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जंगलों की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है… हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। हमने सेना से भी मदद ली है… जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ये हमारा प्रयास रहेगा। हम इस पर काम कर रहे हैं।”