NDA MP’s Meeting: आज संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एनडीए संसदीय दलों का बैठक हुआ। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दलों का नेता चुना गया। एनडीए के सभी सांसदों ने नरेंद्र मोदी को नेता चुना। इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, TDP प्रमुख चंद्र बाबु नायडू, LJP (रामविलास)प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, शिव सेना प्रमुख एकनाथ शिंदे मौजूद रहे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाना साधा।
‘…बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया’
पीएम मोदी ने EVM को लेकर विपक्ष पर तंज किया। उन्होंने कहा कि, जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे तो मैं काम में व्यस्त था | बाद में फोन आने लगे| मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया | ये लोग (विपक्ष) तय करके बैठे थे की लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करना बंद कर दें।
‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं…’
उन्होंने आगे कहा कि, सरकार चलाने के लिए बहुत जरूरी है। लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है। लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी है। मैं देश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हम देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना। आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं।