NDA Meeting: भारतीय जनता पार्टी(BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सिल्वर जुबली मना रही है। इसी कड़ी में 18 जुलाई को दिल्ली के होटल अशोका में एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक होगी। जिसे लेकर बीजेपी ने अभी तक 19 राजनीतिक दलों को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है। बता दें कि, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि 17 जुलाई को एनडीए के सभी घटक दलों के लिए डिनर की भी व्यवस्था की गई है।
खबर के मुताबिक इस बैठक में मोदी सरकार की आगामी मंत्रिमंडल विस्तार एवं 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन को लेकर चर्चा होगी।
इस बैठक में कई पुराने साथी नहीं दिखेंगे
एनडीए की ओर से आयोजित होने वाली इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की ओर से शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। वहीं एनडीए की यह पहली बैठक होगी जिसमें उसके सबसे पुराने तीन सहयोगी दल इसमें शामिल नहीं रहेंगे। जिसमें सुखबीर सिंह बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू)और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना। बता दें कि, यह तीनों दल जबसे एनडीए का गठन हुआ था उस वक्त से लगातार एनडीए की हिस्सा रही थी। लेकिन वर्तमान में यह तीनों दल विपक्षी एकता में शामिल हो चुकी है।
अभी तक 19 दलों को भेजा गया है न्योता
एनडीए की इस मीटिंग में अभी तक कुल 19 दलों को न्योता भेजा गया है। जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी पार्टी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, संजय निषाद की निषाद पार्टी, अनुप्रिया पटेल की अपना दल(सोनेलाल), हरियाणा की जेजेपी आंध्र प्रदेश के पवन कल्याण की पार्टी जनसेना, एआईएमडीएमके, तमिल मनिला कांग्रेस, असम की असम गण परिषद, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, नागालैंड की एनडीपीपी, सिक्किम की एसकेएफ, जोरामथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट और शिंदे शिवसेना और एनसीपी अजीत कुमार गुड को भी न्योता भेजा गया है। झारखंड की आजसू कांटेक्ट संगमा की पार्टी