DK News India

Nepal Bus Accident: पोखरा में गोरखपुर की बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत

Screenshot 20240823 160736 PhotosScreenshot 20240823 160736 Photos

Kathmandu-Pokhra Bus Accident: नेपाल में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यूपी के गोरखपुर की बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई यात्री घायल है।बस गोरखपुर से नेपाल गई थी। वहां काठमांडू से पोखरा जाते समय ये हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में 40 यात्री सवार थे।हादसा सुबह 11.30 बजे तनहुन जिले में हुआ। यहां मार्सयांगडी नदी में अनियंत्रित होकर बस गिर गई। नेपाली अधिकारी के अनुसार- बस में सवार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारियों को नेपाल भेजा गया

नेपाल बस दुर्घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने अधिकारियों से बात की है वहीं समन्वय के लिए एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है।नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक- बस गोरखपुर की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम रजिस्टर है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने बताया- UP-53 FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी है। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। 

Exit mobile version