Nepal Palne Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज एक बड़ा विमान हादसा हो गया… इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. ये प्लेन क्रैश काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ… इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई… बताया जा रहा है कि विमान मरम्मत के लिए जा रहा था… इसी दौरान विमान क्रैश हो गया…. बताया जा रहा है कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था. अचानक से इसमें झटका लगा और आग लग गई. इसके बाद ये रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया और धू-धूकर जलने लगा. हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई और इसे तुरंत बुझा दिया गया.
सूर्या एयरलाइन्स का था विमान
इस हादसे में प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है… वहीं घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है. प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था..प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया. 9N-AME प्लेन सूर्या एयरलाइन्स का था. हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सूर्या एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे. हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
नेपाल में 14 साल में 12 विमान हादसे हुए
नेपाल में इससे पहले 14 जनवरी 2023 को बड़ा विमान हादसा हुआ था
यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया
नेपाल में पिछले साल विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हुई
विमान लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकरा गया
इससे प्लेन में आग लगी और वो खाई में जा गिरा था
इससे पहले 29 मई 2022 को मस्टैंग में एक एयरप्लेन क्रैश हुआ था
इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी
2018 में US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था
इसमें 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 लोग घायल हो गए थे