Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार 15 (जनवरी) को बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका। यह बात नेपाली सेना के प्रवक्ता कृष्णप्रसाद भंडारी ने कही है। उन्होंने कहा विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं मिला। आज सुबह से सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया जिसमें विमान का ब्लेक बॉक्स को सही सलामत ढुंढ लिया गया।
दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान हादसे में अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि 4 अभी भी लापता हैं। मारे गए लोगों में 5 भारतीय हैं। विमान हादसे की 45 दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल विमान दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया।
ब्लैक बॉक्स के जांच के बाद ही घटना की असली वजह का पता चल पाएगा
रेस्क्यू ऑपरेशन के हेड के मुताबिक विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। उसकी जांच कर ही हादसे की असल वजह का पता चल पाएगा। पोखरा के रहने वालों के अलावा अन्य सभी शव काठमांडू से ही परिजनों को सौंपा जाएगा।
5 भारतीय में से 4 यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं
विमान हादसे में 5 मरने वाले भारतीय में चार लोग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। वहीं एक बिहार के रहने वाला था। यति एयरलाइंस के विमान में 72 लोग सवार थे। दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर 72 विमान लेंड होने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमान में सवार एक भारतीय युवक ने घटना से ठीक पहले फेसबुक पर खुद को लाइव किया था। जिसमें विमान हादसा कैमरे में कैद हो गया।
4 शव अभी भी नहीं मिल पाए हैं
नेपाल विमान हादसे में चार शव अभी भी लापता हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार जो 4 शव अभी तक नहीं मिल पाए हैं। सभी शव बच्चों के होने की जानकारी दी गई है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल के महाप्रबंधक प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि विमान में 2 साल से कम उम्र के 3 बच्चे थे और 10 साल से कम उम्र के 3 बच्चे सवार थे। अब तक सभी वयस्क पुरुष और महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं और एक ही बच्चे का शव मिला है। बच्चों का शव होने के कारण ढूंढने में भी कठिनाई हो रही है।