DK News

Bomb Threat: ‘निर्मला सीतारमन इस्तीफा दें, RBI सहित मुंबई में 11जगह बम रखे हैं’, आरबीआई दफ्तर में आया धमकी भरा मेल

IMG 20231226 184441 jpgIMG 20231226 184441 jpg

Email Bomb Threat: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को मंगलवार को बम से उड़ने की धमकी भरा एक मेल मिला। जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस्तीफे की मांग की गई। मेल में कहा गया कि, मुंबई में आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित 11 स्थानों पर बम रखे गए हैं। और विस्फोट दोपहर 1:30 होगा। बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। साथ सभी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

‘वित्त मंत्री तुरंत इस्तीफा नहीं देते हैं तो…’
ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि, आरबीआई ने प्राइवेट बैंकों के साथ मिलकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। आरबीआई को मेल भेजने वाले ने लिखा है कि अगर आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री तुरंत इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह एक एक करके 11 जगह रखे सभी बम को फोड़ देगा।मुंबई में 11 जगहों पर हम रखने की बात लिखी थी।ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि, उसने आरबीआई के नए ऑफिस, भवन किला, एचडीएफसी हाउस चर्च गेट और आईसीआईसीआई बैंक टावर्स बीकेसी के अलावा बाकी जगहों पर बम रखा है।


हरकत में आई मुंबई पुलिस
जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। मुंबई में आरबीआई और बैंको में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले में एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा ली गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version