DK News

Nitish Bhardwaj: महाभारत के श्रीकृष्ण पत्नी से हुए परेशान, IAS पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस

IMG 20240215 234613 jpgIMG 20240215 234613 jpg

Mahabharata Actor Nitish Bhardwaj File Police complain against ex wife: बीआर चोपड़ा कृत महाभारत सीरियल के अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने अपनी अलग हो चुकी पत्नी स्मिता गेट के खिलाफ ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेता ने अपनी IAS पत्नी से परेशान होकर उन पर मामला दर्ज कराया है। बता दें कि दोनों के बीच पिछ्ले काफी टाइम से विवाद चल रहा है। अब एक्टर ने फैमिली कोर्ट में मामला दर्ज़ कराया है। बता दें कि महाभारत सीरियल में कृष्ण की भूमिका को लेकर लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय हैं।

अभिनेता ने क्या कहा?
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मुझे यह केस कानून के दायरे में रहकर लड़ना होगा। मैं ऐसा कर रहा हूं। मुझे भारत के कानून पर भरोसा है। स्मिता गेट भारद्वाज ने जो साजिश रची है, उसके सारे सबूत मैंने दे दिए हैं।” मुंबई में फैमिली कोर्ट के सामने मुझे मेरी बेटियों से दूर रखें…जब हिरासत के लिए दलीलें शुरू होंगी, तो हम सबूतों के उन टुकड़ों को अपनी दलीलों का आधार बनाएंगे।

Exit mobile version