Bihar CM Nitish angry on BJP MLA in Vidhansabha: बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी द्वारा प्रदेश में लगातार शराब से हो रहे मौत का मुद्दा उठाए जाने पर भड़के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा सदस्यों से कहा कि, ‘तुम लोग ही शराब बिकवा रहे हो, तुम लोग शराबी हो, इन लोगों को भगाओ’। मुख्यमंत्री नीतीश के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक भड़क उठे और नीतीश कुमार से माफी की मांग करने लगे।
दरअसल बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से लगभग 21 लोगों की मौत हो गई है। और लगभग 2 दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। इसी घटना पर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने सरकार से सवाल किया। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और बीजेपी विधायकों से तू तड़ाक करने लगे।
बीजेपी विधायक ने विधानसभा में की नारेबाज़ी
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की, भाजपा विधायक जय श्री राम की नारेबाजी करते रहे, साथ ही बीजेपी विधायक कह रहे थे कुढ़नी तो झांकी है पूरा बिहार बाकी है। इस दौरान कुढ़नी से नवनिर्वाचित विधायक केदार गुप्ता ने शपथ ग्रहण किया।
सीएम नीतीश ने कहा ‘तुम लोग शराबी हो’
इसके बाद बीजेपी विधायकों ने बिहार में फेल हो रही शराबबंदी को लेकर सदन में सरकार से सवाल करना शुरू किया। बीजेपी विधायकों का आरोप था कि, पूरे बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही है। प्रशासन जहरीली शराब बेचने में साथ दे रहा है। पूरे बिहार में शराब का गोरखधंधा चल रहा है।शराब माफिया और प्रशासन मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं।
इसके अलावा आज बिहार के छपरा में 20 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।इस बात को लेकर बीजेपी विधायक सरकार पर भड़क गए और सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात करने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा विधायकों पर भड़क गए। और तेज़ आवाज़ में बीजेपी विधायकों पर चिल्लाते हुए कहा ‘तुम लोग ही शराब बिकवा रहे हो, तुम लोग शराबी हो, इन लोगों को भगाओ’। अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भड़के BJP विधायक ने कहा माफ़ी मांगे सीएम
नीतीश कुमार के इस तू-तड़ाक वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक भड़क गए। लिहाजा सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, मुख्यमंत्री सदन में विधायकों को धमकी देते हैं। तू-तड़ाक करके बात करते हैं। वह लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। जब तक माफी नहीं मांगेंगे। हम सदन नहीं चलने देंगे। एक मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता है।