DK News

Nitish Kumar Apologises:’मैं शर्म करता हूं, मैं अपनी निंदा करता हूं’, बढ़ते बवाल के बीच नीतीश कुमार ने मांगी माफी

20231108 13141320231108 131413

Nitish Kumar On Women Comment: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानपरिषद में दिए अपने आपत्तीजनक बयान को लेकर माफी मांगी है।नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रन को लेकर बयान दिया था जिसमें वे कई आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग किया था।जिस पर पूरे देश में बवाल मच गया। अपने बयान पर देश भर में हो रही निंदा को देखते हुए नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। उन्होंने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं। जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी में अभिनंदन करता हूं।’

‘मैं शर्म करता हूं, मैं अपनी निंदा करता हूं’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा से प्रजनन दर में कमी आती है। मेरे मन से कोई सख्त बात आ गई तो मैं माफी मांगता हूं। हमने इसको लेकर यूं कोई बात कहा तो मैं माफी मांगता हूं। मैं शर्म करता हूं, मैं अपनी निंदा करता हूं, इस बातों को वापस लेते हैं। अगर कोई मेरी निंदा करते हैं तो मैं इसका अभिनंदन करता हूं। हमने तो महिलाओं के उत्थान के लिए ही काम किया। बिहार में हमने इतना बड़ा-बड़ा काम किया। अगर इस बार हमारे मुंह से कुछ गलत बात निकल गया तो उसके लिए माफी मांगते हैं।

इस्तीफे की उठी मांग

बता दें कि नीतीश कुमार बुधवार को जैसे ही बिहार विधानसभा कैंपस में पहुंचे तो बीजेपी विधायकों ने घेर लिया। और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बीजेपी के महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।इसके बाद सीएम मीडिया से बात करते हुए अपने बयान पर माफी मांगी। साथ ही सदन के भीतर भी अपने बयान के लिए खेद व्यक्त किया।हालांकि, इसके बावजूद सदन में जम कर हंगामा किया।

Exit mobile version