Nitish Kumar Resigns: नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंप दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया। बता दें कि नीतीश कुमार आज फिर बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बना सकते हैं। वही आज ही 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी पर कई आरोप लगाए।
‘सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था’
नीतीश कुमार ने कहा, “आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को समाप्त करने के लिए भी कहा है।यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…”